Maiya Samman Yojana 3rd Installment Payment Not Received : झारखंड राज्य के मैया सम्मान योजना के सभी लाभुकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी निकाल कर आ रही है, की मैया सम्मान योजना के तीसरी किस्त अब जल्दी ही नवरात्रि के शुभ अवसर पर सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। अब तक Maiya Samman Yojana के कुल 2 किस्त सभी लाभार्थियों को आपने अपने बैंक खाते में भेज दिया है।जानकारी के अनुसार अब तीसरे किस्त जारी करने के भी तैयारी हो चुकी है,अब जल्द ही सभी लाभुकों के खाते में इस योजना का पैसा सीधे बैंक खाते में DBT के मध्यम से भेज दिया जाएगा।
Maiya Samman Yojana 3rd Installment 2024
मैया सम्मान योजना के तहत सभी लाभुकों को हर महीना 1000 रुपया दिया जाता है। इस योजना का किस्त अब तक 2 बार सभी महिलाओं को मिल चुका है,अब तीसरी किस्त भी झारखण्ड राज्य के सभी महिलाओं को बहुत जल्द मिलने वाला है झारखंड के किसी किसी जिले में 8 अक्टूबर को तीसरी किस्त भी भेज दिया गया है। लेकिन अभी भी बहुत सारे जिले में मैया सम्मान योजना के तिसरी किस्त नहीं भेजा गया है। जिन- जिन जिलों में तीसरी किस्त नहीं भेजा गया है उन सभी जिलों में 15 अक्टूबर को भेजा जायेगा।
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana 2024 Kya Hai ?
मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना झारखण्ड राज्य की बेटियों और महिलाओं के लिए झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमनत सोरेन जी के द्वारा इस योजना को लागू किया गया है। जिसके तहत जिन महिलाओं के आयु 21 से 50 वर्ष है उनको हर महीना 1000 रुपया दिया जाता है। इस योजना को आवेदन करने की तिथि 3 अगस्त 2024 से किया गया था।
Maiya Samman Yojana का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेटियों और महिलाओं को आर्थिक रूप सहायता करने के लिए शुरू किया गया है। ताकि अभी महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो और अपने परिवार और समाज में सम्मान के साथ अपना जीवन वेतित कर सके।
इसे भी पढ़ें :- Gogo Didi Yojana Jharkhand From PDF Download
मैया सम्मान योजना का तिसरी किस्त 8 अक्टूबर को हुआ जारी।
मैया सम्मान योजना का तिरसी किस्त 8 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है। लेकिन अभी तक झारखण्ड के सभी जिलों में तीसरी किस्त जारी नहीं किया गया है केवल झारखंड के होरहदगा जिले में ही जारी किया गया है। जिसकी जानकारी सीएम हेमनात सोरेन जी के ट्विटर के द्वारा दिया गया है l जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
नवरात्रि में मंईयां सम्मान, तीसरी बार खुशियों का उपहार…
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 7, 2024
लाखों माता-बहनों के खाते में हो रहा सम्मान राशि का हस्तांतरण। pic.twitter.com/hrzf5MyDAZ
मैया सम्मान योजना का तिसरी किस्त जिनका नहीं मिला है वो कब आयेगी
जिन लाभार्थी को अभी भी योजना का तिसरी किस्त नहीं मिली है वह चिंता न करे क्यों की झारखण्ड राज्य के बस कुछ ही jilo me तीसरी किस्त जारी किया गया है। अभी भी बहुत सारे जिलों में तीसरी किस्त जारी नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार मैया सम्मान योजना का तिसरी किस्त 15 अक्टूबर तक जारी करने वाले हैं। इस लिए आप को अगर तिसरी किस्त नहीं मिला है तो आप चिंतित न हो आप को भी बहुत जल्द तीसरी किस्त मिलने वाला है।
मैया सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) का पैसा न आने पर क्या करे?
जिन लाभार्थी के बैंक खाते में मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का पैसा नहीं आ रहा है। उन लाभार्थियों को ऐसे में सबसे पहले अपने बैंक खाते के साथ आधार लिंक है कि नहीं जानना होगा। अगर आधार लिंक नहीं है तो जल्द से जल्द लिंक करना होगा फिर DBT एनेबल करना होगा।
आवश्यक सूचना :-
प्रिय लाभार्थी आपके जानकारी के लिए बता दूं कि JobsWorld.In कोई भी सरकारी वेबसाइट नहीं है इसे आम आदमी के द्वारा बनाई गई है जिस पर जॉब और योजना के बारे में सरलता और विस्तार से बताया जाता है। यदि आप इस वेबसाइट पर कोई भी पुरानी जॉब या योजना के बारे में पढ़ रहे हैं तो उसकी सत्यता जांचने के लिए जब या योजना के अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर अवश्य जाए। ऑफिसिल वेबसाइट का लिंक प्रत्येक आर्टिकल में दिया हुआ रहता है। ध्यानवाद!
Official Website – Click Here
मैं राज Jobsworld.in वेबसाइट पर एक लेखक हूं यहां में नौकरी, सरकारी योजनाएँ, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख लिखता हूं। मैं झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला हूं। मैं अभी वर्तमान में M.A Psychology + Counseling In Clinical Psychology की पढाई Jharkhand से कर रहा हूं। मुझे नौकरी, सरकारी योजनाओं पर लेख लिखने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है। मैं लेखक के साथ साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहा हूं। मैं Jobsworld.in पर अपने अनुभव से नौकरी, सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी शेयर करता हूं।