Railway RRB Group D Recruitment 2024 उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालय और मंडलों में स्काउट और गाइड कोटे के तहत ग्रुप डी और सी के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रिक्त पदों को भरा जाएगा, और भर्ती संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी जा रही है। इसके लिए Official Notification 30 October 2024 को जारी किया गया था।
रेलवे ग्रुप सी और डी पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उत्तर मध्य रेलवे के रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ RRB ने लेवल 1 यानी ग्रुप डी और लेवल 2 के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती स्काउट्स और गाइड कोटे के तहत की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 1 नवंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए पात्र उम्मीदवार www.rrcpryj.org या ner.indianrailways.gov.in पर जाकर 30 नवंबर रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यदि आप वेकेंसी के बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते है, जैसेकी आयु सीमा क्या है,डॉक्यूमेंट क्या क्या लगेगा,अप्लाई कैसे करें,अप्लाई करने की तिथि आदि के बारे में, तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से सब कुछ बताया गया है।
Railway RRB Group Recruitment 2024 Total Vacancy
RRB Group D के लिए इस बार कुल 1 Lakh से भी अधिक पदो पर भर्ती निकली है।
RRB Group D New Vacancy Recruitment 2024 Online Aplication Date
Railway RRB Group D 2024 December तक जारी होने की संभावना है, जैसा की परीक्षा कैलेंडर में बताया गया है।
New Vacancy 2024 RRB Group D 2024 Age Limit
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।
RRB Group D Recruitment New Vacancy 2024 Online Apply Fee
आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹250 होगा। Payment Method ऑनलाइन रहेगी। आप पेमेंट Debit Card, Credit Card,Net Banking या UPI से भी कर सकते है।
RRB Group D New Vacancy Recruitment 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता
रेलवे ग्रुप डी और सी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, तकनीकी पदों के लिए आईटीआई की डिग्री होना आवश्यक है।
2024 New RRB Group D Vacancy Level 1 Exam Pattern
Subject | Questions | Marks | Negative Makrs | Duration |
Maths | 25 | 25 | ||
General Science | 25 | 25 | ||
General Awareness and Current Affairs | 20 | 20 | ||
General Intelligence & Reasoning | 30 | 20 | ||
TOTAL | 100 | 100 | ⅓ | 90 Minutes |
RRB Group D Syllabus 2024
Subject | Topic |
Mathematics | Number system, Fractions, LCM, HCF, Ratio and Proportion, BODMAS, Decimals, Simple and Compound Interest, Profit and Loss, Percentages, Mensuration, Time and Work, Time and Distance, Algebra, Geometry and Trigonometry, Square root, Age Calculations, Elementary Statistics, Calendar & Clock, Pipes & Cistern etc. |
General Science | Chemistry, Physics and Life Sciences of 10th standard level |
General Intelligence and Reasoning | Analogies, Coding and Decoding, Alphabetical and Number Series, Mathematical operations, Data Interpretation and Sufficiency, Conclusions and Decision making, Similarities and Differences, Analytical Reasoning, Classification, Venn Diagram, Directions, Relationships, Syllogism, Jumbling, Statement Arguments and Assumptions etc. |
Current Affairs | General Awareness and Current Affairs in Science & Technology, Sports, Economics, Culture, Personalities, Politics and any other subject of importance |
New Vacancy RRB Group D Selection Process
Computer Based Test |
Physical Test |
Medical Test |
Document Verification |
इसे भी पढ़ें UPSC Cbi Recruitment 2024 Salary 45,000 |
RRB Group D 2024 Salary
चयनित उम्मीदवारों को वेतन ग्रुप सी पदों के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 1900 और ग्रुप डी पदों के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 1800 के अनुसार दिया जाएगा।
RRB Group D Admit Card 2024
रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि असिस्टेंट लोको पायलट ALP, आरपीएफ एसआई, टेक्नीशियन, और जेई भर्ती परीक्षाओं के उम्मीदवार अपनी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। उदाहरण के लिए, यदि किसी उम्मीदवार की परीक्षा 25 नवंबर को है, तो उसका Admit Card 21 Nov या 22 November को उपलब्ध होगा।
Notes उम्मीदवार आवेदन करने से पहले सभी शर्तें और दिशा-निर्देश Official Website पर कर कर ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
आवश्यक सूचना
प्रिय अभ्यार्थी आपके जानकारी के लिए बता दूं कि JobsWorld.In कोई भी सरकारी वेबसाइट नहीं है इसे आम आदमी के द्वारा बनाई गई है जिस पर जॉब और योजना के बारे में सरलता और विस्तार से बताया जाता है। यदि आप इस वेबसाइट पर कोई भी पुरानी जॉब या योजना के बारे में पढ़ रहे हैं तो उसकी सत्यता जांचने के लिए जब या योजना के अधिकारिक वेबसाइट Official Website पर अवश्य जाए। ऑफिसिल वेबसाइट का लिंक प्रत्येक आर्टिकल में दिया हुआ रहता है। ध्यानवाद
मैं राज Jobsworld.in वेबसाइट पर एक लेखक हूं यहां में नौकरी, सरकारी योजनाएँ, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख लिखता हूं। मैं झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला हूं। मैं अभी वर्तमान में M.A Psychology + Counseling In Clinical Psychology की पढाई Jharkhand से कर रहा हूं। मुझे नौकरी, सरकारी योजनाओं पर लेख लिखने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है। मैं लेखक के साथ साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहा हूं। मैं Jobsworld.in पर अपने अनुभव से नौकरी, सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी शेयर करता हूं।