Nabard Office Attendant Vacancy 2024 – Online Application, Exam Date, Salary, Syllabus

5/5 - (6 votes)

Nabard Office Attendant Vacancy 2024 – यदि आप बहत दिनों से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो आप के लिए बहुत ही खुशखबरी है अगर आप 10th Pass, 12th Pass या फिर ग्रेजुएट फास हैं तो आप का सरकारी नौकरी का इंतजार अब खतम हुआ। क्यों Nabard (National Bank for Agriculture and Rural Development) ने Office Attendant पद के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर Office Attendant पदो की कुल संख्या 108 है और साथ ही साथ इस पद में आप को बहत ही अच्छा वेतन (35,000 प्रति माह) दे रहा है। यदि आप नाबार्ड ऑफिस असिस्टेंट वेकेंसी के बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते है, जैसेकी आयु सीमा क्या है,डॉक्यूमेंट क्या क्या लगेगा, अप्लाई करने की तिथि,अप्लाई कैसे करें आदि के बारे में, तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से सब कुछ बताया गया है।

NABARD Office Attendant Vacancy 2024
NABARD Office Attendant Vacancy 2024

NABARD Office Attendant 2024 Total Vacancy

नेशनल बैंक फ़ॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने ऑफिस असिस्टेंट के लिए कुल 108 पदो पर भर्ती निकली है।

NABARD Office Attendant Online Aplication Date

NABARD Office Attendant 2024 का एप्लीकेशन डेट तय हो गया है, फॉर्म अप्लाई करने का डेट 2 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और फॉर्म को अप्लाई करने का अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 है।इसके बारे में अधिक जानकारी NABARD के Official Website पर शेयर किया गया है और अगर एप्लीकेशन डेट में कोई भी बदलाव किया जायेगा तो उसकी जानकारी भी ऑफिशियल वेबसाइट (nabard.org) पर मिल जायेगा।

नाबार्ड ऑफिस असिस्टेंट 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता।

Nabard Office Attendant पदो में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता केवल 10th पास है।

NABARD Office Attendant Age Limit

इस वैकेंसी को अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों के न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 30 वर्ष है। आयु सीमा में छूट सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी।

NABARD Office Attendant Vacancy 2024 Online Apply Fee(Charge)

General, OBC और EWS वालों ले लिए 450 अप्लाई फि रखा गया है और SC, ST, PWD और महिलाओं के लिए मात्र 50 रुपया रखा गया है। पेमेंट करने की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। आप पेमेंट Credit Card,Debit Card, Net Banking या UPI से भी कर सकते है।

NABARD Office Attendant Salary

यदि अभ्यर्थी का इस परीक्षा में नाबार्ड ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए चयन हो जाता है तो अभ्यर्थी को वेतन 35,000 प्रति माह दिया जएगा।

NABARD Office Attendant
NABARD Office Attendant

NABARD Office Attendant Selection Process

चयन दो चरणों में होने वाला है जिसमे Preliminary और Main दोनों के एग्जाम होंगे,यह एग्जाम इंगलिश और हिंदी दोनों भाषाओं में दे सकते हैं लेकिन English Laguage का एग्जाम आप को इंग्लिश भाषा में ही देने होंगे जबकि बाकी सब्जेक्ट आप हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में दे सकते है।

Preliminary Exam केवल Qualifing Nature होंगे Main Exam के आधार पर Mirit List बनेंगे।

इस परीक्षा में 1/4th Nagetive Marks भी होंगे।

इसे भी पढ़ें :- Gogo Didi Yojana Jharkhand

NABARD Office Attendant Preliminary Online Exam 2024

Test NameQuestionsMarksTime
Reasoning3030 
English Language3030 
General Awareness3030 
Numerical Ability3030 
Total12012090 Minutes

Nabard Office Attendant Main Online Exam 2024

Test NameQuestionsMarksTime
Reasoning3535 
Quantitative Aptitude3535 
General Awareness5050 
English Language3535 
Total155155120 Minutes

NABARD Office Attendant Job Apply Kaise Kare?

इस भर्ती का ऑनलाइन अप्लाई 2 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। यदि आप इस वैकेंसी को अप्लाई करना चाहते है तो आप नाबार्ड के Official Website पर जा कर आवदेन कर सकते हैं। Official Website का लिंक आप को निचे मिल जायेगा। सही से फ्रॉम को भरने के बाद कुछ Important Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा। Document अपलोड करने के बाद आप को अपने वर्ग के हिसाब शुल्क भुगतान करना होगा फिर फ्रॉम को Sumit कर देना है और उसका प्रिंटआउट निकाल लेना है। उम्मीदवार से मेरा Request है अगर आप को कोई भी समस्या हो रही है तो आप Oficial Website में जा कर नोटिफिकेशन को विस्तार से पढ़ सकते हैं।

NABARD Office Attendant Job Important Link

Official WebsiteClick Here
Apply LinkClick Here

आवश्यक सूचना :-

प्रिय लाभार्थी आपके जानकारी के लिए बता दूं कि JobsWorld.In कोई भी सरकारी वेबसाइट नहीं है इसे आम आदमी के द्वारा बनाई गई है जिस पर जॉब और योजना के बारे में सरलता और विस्तार से बताया जाता है। यदि आप इस वेबसाइट पर कोई भी पुरानी जॉब या योजना के बारे में पढ़ रहे हैं तो उसकी सत्यता जांचने के लिए जब या योजना के अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर अवश्य जाए। ऑफिसिल वेबसाइट का लिंक प्रत्येक आर्टिकल में दिया हुआ रहता है। ध्यानवाद!

FAQ

NABARD Office Attendant Age Limit

18 से 30 वर्ष

NABARD Office Attendant 2024 Salary

35000/ Month

NABARD Office Attendant 2024 Total Vacancy

188

Leave a Comment