CBI Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोग्रामर पदों पर वैकेंसी, आवेदन शुरू हो चुका है, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने Central Bureau of Investigation के लिए असिस्टेंट प्रोग्रामर के 27 पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार Office Website upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। Apply करने की Last Date 28 नवंबर 2024 है।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यदि आप वेकेंसी के बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते है, जैसेकी आयु सीमा क्या है,डॉक्यूमेंट क्या क्या लगेगा, अप्लाई करने की तिथि,अप्लाई कैसे करें आदि के बारे में, तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से सब कुछ बताया गया है।
CBI Recruitment 2024 Total Vacancy
Central Bureau of Investigation (CBI) के लिए कुल 27 पदो पर भर्ती निकली है।
OBC | 09 Post |
UR | 08 Post |
EWS | 04 Post |
SC | 04 Post |
ST | 02 Post |
Total | 27 Post |
UPSC Assistant Programmer in CBI Recruitment 2024 Online Aplication Date
UPSC Assistant Programmer in CBI Recruitment 2024 का एप्लीकेशन डेट तय हो गया है, फॉर्म अप्लाई करने का डेट 09 November से शुरू हो चुका है और फॉर्म को अप्लाई करने का अंतिम तिथि 28 November 2024 है। इसके बारे में अधिक जानकारी UPSC के Official Website पर शेयर किया गया है और अगर एप्लीकेशन डेट में कोई भी बदलाव किया जायेगा तो उसकी जानकारी भी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर मिल जायेगा।
Central Bureau of Investigation Officer 2024 Age Limit
EWS अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष OBC वर्ग अधिकतम आयु 33 वर्ष SC/ST वर्ग अधिकतम आयु 35 वर्ष है।
UPSC Assistant Programmer in Central Bureau of Investigation 2024 Online Apply Fee (Charge)
आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और पीएच अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क हैं। अन्य सभी वर्गों के लिए ₹25 शुल्क है। पेमेंट करने की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। आप पेमेंट Debit Card, Credit Card,Net Banking या UPI से भी कर सकते है।
CBI Recruitment 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लिकेशन/कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स या कंप्यूटर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, C, C++ जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान अनिवार्य है।
UPSC Assistant Programmer in CBI Recruitment 2024 — Selection Process
Step 1 | Interview |
Step 2 | Document Verification |
CBI Recruitment 2024 Salary
यदि अभ्यर्थी का इस परीक्षा में Assistant Programmer पद के लिए चयन हो जाता है तो अभ्यर्थी को Pay level 7 ke अनुसार वेतन 35,000 प्रति माह दिया जएगा।
CBI Recruitment 2024 Apply Process
1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
3. New Registration पर जाकर आवेदन की जानकारी और आवेदन शुल्क भरें।
4. फॉर्म भरने के बाद सबमिट करें और प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
CBI Recruitment 2024 Important Link
Official Website | Click Here |
Apply Link | Click Here |
इसे भी पढ़ें — | NABARD Office Attendant Job |
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले सभी शर्तें और दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
आवश्यक सूचना :-
प्रिय अभ्यार्थी आपके जानकारी के लिए बता दूं कि JobsWorld.In कोई भी सरकारी वेबसाइट नहीं है इसे आम आदमी के द्वारा बनाई गई है जिस पर जॉब और योजना के बारे में सरलता और विस्तार से बताया जाता है। यदि आप इस वेबसाइट पर कोई भी पुरानी जॉब या योजना के बारे में पढ़ रहे हैं तो उसकी सत्यता जांचने के लिए जब या योजना के अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर अवश्य जाए। ऑफिसिल वेबसाइट का लिंक प्रत्येक आर्टिकल में दिया हुआ रहता है। ध्यानवाद!
What is the CBI salary?
45,000 to 1,42,400
मैं राज Jobsworld.in वेबसाइट पर एक लेखक हूं यहां में नौकरी, सरकारी योजनाएँ, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख लिखता हूं। मैं झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला हूं। मैं अभी वर्तमान में M.A Psychology + Counseling In Clinical Psychology की पढाई Jharkhand से कर रहा हूं। मुझे नौकरी, सरकारी योजनाओं पर लेख लिखने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है। मैं लेखक के साथ साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहा हूं। मैं Jobsworld.in पर अपने अनुभव से नौकरी, सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी शेयर करता हूं।